GANDHI EXPRESS- नया बाजार में जर्जर मकान भरभरा कर गिर गया तीन घायल निगम ने दे रखा था नोटिस

अजमेर नया बाजार चौपड़ पर एक जर्जर मकान भरभरा कर गिर गया मौके पर तीन लोग घायल हो गए जिन्हें चिकित्सालय भेज दिया गया है जर्जर मकान गिरने से बाजार में अफरा-तफरी मच गई मौके पर सिविल डिफेंस की टीम  व नगर निगम की टीम इंजीनियर व फायर ब्रिगेड  मौके पर पहुंच गए... पूर्व में मकान मालिक अनिल चौधरी को मकान की जर्जर अवस्था देख निगम द्वारा नोटिस भी दिया जा चुका है ....निगम ने नोटिस दिया उसके बावजूद मकान मालिक अनिल चौधरी ने मकान की जर्जर अवस्था पर ध्यान नहीं दिया जिसके कारण आज इतना बड़ा हादसा गठित हुआ यह तो गनीमत है कि वहां काम करें मजदूरों की जान नहीं गई हादसा बड़ा भी हो सकता था निगम प्रशासन और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रहे हैंhttps://youtu.be/o0bv9BwZOT0


 


https://youtu.be/o0bv9BwZOT0